बेगुसराय, जून 15 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित की गई अवधि रविवार को समाप्त हो गई। इस अवधि में खोदावंदपुर में निर्धारित लक्ष्य का मात्र 0.16 प्रतिशत ही गेहूं खरीद किया जा सका। खोदावंदपुर प्रखंड में 319 मैट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें मात्र 5 क्विंटल ही गेहूं ख़रीदा जा सका। प्रखंड सहकारिता अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड के सभी 8 पैक्सों एवं खोदावंदपुर व्यापार मंडल को गेहूं खरीदने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि यहां कुल 319 मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था। जिसमें बरियारपुर पूर्वी पैक्स द्वारा मात्र 5 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। अन्य पैक्सों द्वारा गेहूं खरीद का कार्य शून्य रहा। बी सीओ ने बताय...