बेगुसराय, अगस्त 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में कई अधिकारियों का पद रिक्त है। रिक्त पदों पर प्रभारी के भरोसे काम चलाया जा रहा है। इससे कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है। जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर में प्रखंड शिक्षा अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मनरेगा योजना के पीओ का पद रिक्त है। खोदावंदपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा अधिकारी दानी राय के गत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त है। यहां किसी बीईओ का पदस्थापन नहीं हुआ है। खोदावंदपुर के बीडीओ नवनीत नमन प्रखंड शिक्षा अधिकारी का भी कार्य देख रहे हैं। बताते चलें कि खोदावंदपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. दर्शना कुमारी के निलंबन के बाद यह पद रिक्त है। वीरपुर प्रखंड के सीडीपीओ खोदावंदपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में ह...