बेगुसराय, अप्रैल 22 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्नातक शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण इंटर उतीर्ण करने के बाद छात्र छात्राओं को स्नातक की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। इससे खासकर छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। छात्राओं को इंटर के बाद आगे की अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है। बताते चलें कि यहां के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए 15 से 20 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल, एमआरडी इंटर कालेज मेघौल, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था है। इन संस्थानों से हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा इंटर की पढ़ाई पूरी करते हैं। आगे की स्नातक की पढ़ाई के लिए इन छात्र-छात्राओं...