बेगुसराय, मई 13 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की कुल आठ पंचायतों में खेल मैदान बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है परन्तु प्रखण्ड की सात पंचायतों में खेल मैदान के लिए चिह्नित जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अड़चन किए जाने से खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। खेल मैदान बनने में हो रही देरी से खेलप्रेमियों में निराशा देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार ने युवाओं में खेल के प्रति जागृति लाने व युवाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनवाने का निर्णय लिया है। खेल मैदान बनवाने के लिए पंचायतों में भूमि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी एवं पंचायत के मुखिया को संयुक्त रूप से दी गई है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मेघौल,खोदावंदपुर, फफौत, बरियारपुर ...