बेगुसराय, सितम्बर 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे राजस्व महाभियान के तहत शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत में विशेष शिविर लगाया गया। पंचायत सरकार भवन परिसर में लगाए गए इस शिविर में रैयतों या उनके वंशजों से जमाबंदी में विभिन्न त्रुटियों के निवारण के लिए प्रपत्र जमा करवाए गए। रैयतों से प्रपत्र जमा कराने के लिए इस शिविर में कुल 10 काउंटर लगाए गए। शिविर में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, राकेश कुमार पासवान, शंभू कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...