बेगुसराय, सितम्बर 28 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर के एक युवा मजदूर की बेंगलुरु में मौत हो गईं। मृतक फफौत पंचायत के तारा गाँव स्थित वार्ड नं 7 निवासी जगदेव महतो का 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र विकास कुमार है। रविवार को बेंगलुरु से मृतक का शव खोदावंदपुर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार विकास विगत एक साल से बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। अत्यंत गरीब परिवार से जुड़ा विकास अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह बेंगलुरु के मारथली थाना में रहता था जहां 25 सितंबर को अचानक उसकी मौत हो गई। मारथली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दिया। लाश तारा गांव पहुंचते ही मृतक की मां मुन्नी देवी व बहनों प्रियंका, ममता एवं अन्नू के चीत्कार से पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया। मृतक अपनी तीन बहनों का इकलौता ...