बेगुसराय, जुलाई 22 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में पहुंचपथ नहीं है। इस कारण बच्चों व शिक्षकों को स्कूल जाने-आने में परेशानी होती है। खासकर बरसात के दिनों में स्कूल तक जाना-आना बच्चों के लिए जोखिम भरा कार्य होता है। परन्तु, पंचायत प्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार मेघौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला मलमल्ला, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय योगीडीह पूर्वी भाग, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुराज एवं प्राथमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर पूर्वी टोला में पहुंचपथ नहीं है। खेत की पगडंडी ही स्कूल जाने आने का एकमात्र रास्ता है। पगडण्डी के बगल से बांस बल्ला लगाए रखने से बच्चों को परेशानी होती है...