बेगुसराय, मार्च 3 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में 70.74 प्रतिशत राशनकार्ड आधार से लिंक कर लिया गया है। शेष बचे राशनकार्ड का जल्द से जल्द आधार लिंकिंग करवाने का निर्देश जारी किया गया है। प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारी सनोज कुमार ने बताया कि राशनकार्ड के आधार लिंकिंग का कार्य 31 मार्च तक ही होगा। उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर में कुल 17 हजार राशन कार्डधारक लाभुक हैं। यदि 31 मार्च तक किसी लाभुक के राशनकार्ड का आधार लिंकिंग नहीं होगा तो ऐसे लाभुक को अप्रैल से खाद्यान्न नहीं मिलेगा। बीएसओ ने बताया कि राशनकार्ड में अंकित लाभुकों के नाम में कम से कम एक लाभुक को पॉश मशीन के जरिए आधार लिंक करवाना होगा। उन्होंने बताया कि यदि लगातार लगातार दो महीने तक कोई राशन कार्डधारक पॉश मशीन में अपना अंगूठा नहीं लगाएंगे तो उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा और उन...