बेगुसराय, नवम्बर 6 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। खासकर महिला वोटरों में इस चुनाव को लेकर काफी दिलचस्पी रही। खोदावंदपुर प्रखंड में संध्या 5 बजे तक औसतन 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। बताते चलें कि गुरुवार की सुबह 7 बजे से ही महिला व पुरुष वोटरों की कतार मतदान केंद्र पर लग गई। सुबह 7 बजे मतदान कार्य शुरू हो गया। इस मतदान में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। वृद्ध पुरुष व महिला वोटर भी अपने सहयोगी की मदद से इस मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिन के 12 बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ। खोदावंदपुर प्रखंड के कुल 82 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में मतदान कार्य सम्पन्न करा...