बेगुसराय, फरवरी 22 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकान में संचालित किए जा रहे हैं। इस प्रखंड क्षेत्र में कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। 105 केंद्रों में महज तीन केंद्र ही सरकारी भवन में संचालित हैं। अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र निजी जगहों पर संचालित हैं। आईसीडीएस की सीडीपीओ डॉ. दर्शना कुमारी ने बताया कि भाड़े के तौर पर इन केंद्रों को फिलहाल एक हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। वहीं, सुविधा संपन्न केंद्र को विभागीय निर्देशानुसार अधिक राशि भी प्रतिमाह किराया के रूप में देने की बात बताई गई। बताया जाता है कि विभाग द्वारा जो आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकान में चल रहे हैं उसे बगल के स्कूल में शिफ्ट करने की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र सेवि...