मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नई बाजार अली मिर्जा रोड में खोदाजी बेगम वक्फ की जमीन पर अवैध बिल्डंग के निर्माण का आरोप लगाते हुए बुधवार को मौलाना काजिम शबीब के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। द्विपक्षीय तनाव को देखते हुए मुशहरी सीओ और नगर थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से अलग-अलग वार्ता की और कागजात लेकर थाने पर बुलाया। एक पक्ष के मोतवल्ली अनवर रजा कागजात लेकर पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के मौलाना सैयद काजिम शबीब नहीं आए। इसपर नगर थानेदार ने तत्काल निर्माण रोकने और एसडीओ स्तर से निर्णय के बाद निर्माण शुरू कराने की हिदायत दी। इस पर अब बीएनएसएस 163 के तहत आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू की है। मौलाना काजिम शबीब ने आरोप लगाया कि खोदाजी बेगम वक्फ एस्टेट की भूमि पर बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों, ...