कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कठरा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के दौरान प्राचीन सिक्कों का खजाना सामने आया है। बुधवार दोपहर जब मजदूर जमीन खोद रहे थे। तभी मिट्टी के एक बर्तन से सैकड़ों पुराने सिक्के निकलने शुरू हुए। शुरुआत में सोने और चांदी के सिक्के मिलने से मजदूर गदगद थे। लेकिन जब स्कूल के शिक्षकों ने कुछ सिक्कों को धोकर देखा तो वह तांबे के बने एक हजार साल पुराने मुगल कालीन प्रतीत हो रहे हैं। गड्ढा खोदाई की निगरानी से जुड़े रोजगार सेवक संजीत के अनुसार सिक्कों का कुल वजन करीब एक किलो है और इनकी संख्या लगभग एक सौ के आसपास हो सकती है। एक सिक्के को साफ करने पर यह पुष्टि हुई कि ये तांबे के सिक्के हैं। हालांकि, शुक्रवार को भी मिले इन प्राचीन सिक्कों की सुध लेने कोई नहीं...