पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। गौहनिया चौराहे पर स्टेडियम रोड की तरफ लीकेज का बड़ा फाल्ट सही करा दिया गया। नगर पालिका की जलकल टीम ने पहुंच कर पुलिस और एनएच के अधिकारियों को संज्ञान में लेकर यहां खोदाई का काम कराया। इसके बाद शाम को मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया। इससे यहां आने जाने वाले वाहनों और पैदल राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। नगर पालिका परिषद की बीते दिनों टनकपुर बरेली हाइवे पर पाइप लाइन में हाईप्रेशर सप्लाई आने से लाइन लीकेज हो गई थी। इसे बीते दिवस सही कराया गया है। इसके बाद गौहनिया चौराहे पर लीकेज को लेकर समस्या सामने आई थी। मामले में नगर पालिका की जलकल टीम ने संज्ञान लिया और सीओ ट्रैफिक समेत एनएच के अधिकारियों को मरम्मत कार्य के लिए संज्ञान में लेकर काम कराया। सुबह शुक्रवार से किए गए कार्य के चलते यहां मरम्मत कार्य कराया गया। शाम क...