बेगुसराय, अगस्त 18 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर भाकपा का 18 वां अंचल सम्मेलन सोमवार को दौलतपुर नवटोलिया में हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता नंदलाल महतो, अशर्फी पासवान व मो अब्दुल्ला की अध्यक्ष मंडली ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए पार्टी के जिला संगठन मंत्री राजेंद्र चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के क्रिया कलापों की आलोचना करते हुए इसे जनविरोधी बताया ।उन्होंने केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गरीब वोटरों को मतधिकार से बंचित करने की साजिश बताया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के साथियों के सहयोग से मतदाता सूचियों की विसंगतियों पर ध्यान रखने की नसीहत दी। जिला संगठन मंत्री ने बिहार की नितीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आगामी...