शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- शहर में सीएम ग्रिड्स योजना के तहत सदर चौराहे से लेकर लाल इमली चौराहे तक सड़क का निर्माण कार्य होना ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए खुदाई तो करवा दी लेकिन दस दिन बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ। सीएम ग्रिड्स फेज-02 योजना के अन्तर्गत सदर थाना चौराहे से नगर निगम कार्यालय, तिलक पार्क, लाल इमली चौराहा, हॉकी क्लब, कवि तिराहा होते हुये विश्वनाथ मन्दिर तक सडक सुदृढीकरण कार्य होना है। सड़क निर्माण के लिए 14 दिसंबर को ठेकेदार द्वारा संकट मोचन मंदिर से हॉकी क्लब के तिराहे तक सड़क की खुदाई कर दी गई थी।लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी खुदाई के अलावा निर्माण संबंधी कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ वहीं केवल खुदाई के बाद सड़क छोड़ देने से मोहल्ले के लोग और व्यापारी इस बात से परेशान है कि केवल सड़क खोद देने के बाद केवल दिक्कतें हो रही हैं।वहीं क...