पीलीभीत, जून 25 -- बारिश के मौसम में खोदे गए गड्ढे हादसे का कारण बन जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों पर असर नहीं पड़ता है। यही कारण है कि बीते एक माह से अधिक समय से टैंक बनाने के लिए खोदा गया गहरा गड्ढा ऐसे ही छोड दिया गया। यह गड्ढा मोहल्ले के बच्चों के लिए घातक बना हुआ है। यह देखने के बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार में जिला पंचायत अतिथि गृह के पास पहले से ही एक पानी का टैंक बना हुआ है। यहीं पर नगर पालिका के अवर अभियंता और ईओ का आवास भी था। करीब दो माह पहले आवासीय परिसर को ध्वस्तकर दिया गया था। बताया जाता हैकि यहां पर जल निगम की ओर से दूसरा टैंक बनाया जाएगा। इसके लिए एक माह पहले बड़ा से गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोदने के बाद उसे छोड दिया गया। तब से गड्ढा ऐसा ही पड़ा हुआ है। बारिश में उसमें...