पलामू, जून 9 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला अनाबद्ब निधि की राशि से खोढी़ पंचायत में रविवार को आंबेडकर चौक से सोहदाग सिवाना तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। Rs.76.12 लाख रुपये से इस सड़क का निर्माण होगा। एनएच-139 से यादव टोला, दलित टोला होते पिपराही तक सड़क निर्माण कार्य भी रविवार को शुरू किया गया। इस सड़क का निर्माण Rs.55.62 लाख रुपये से किया जाएगा। दोनों सड़क का शिलान्यास लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों और विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यकर्ताओं ने किया। शिलान्यास समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए युवा नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों सड़कों का निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी था। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आम लोगों के बीच जो वादा किया था उसे पूरा करने के लिए सड़क...