गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा में पिछले 45 दिनों से पानी की भारी किल्लत को लेकर स्थानीय निवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि आगामी रविवार को निवासी यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक रोक कर प्रदर्शन करेंगे। भीम आर्मी संस्थापक सदस्य आफताब अली ने बताया कि अब भीम आर्मी के सदस्य और स्थानीय लोग मिलकर 21 सितंबर को यूपी बॉर्डर बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बतायाकि इस आंदोलन में भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...