गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा को गंगाजल नहीं मिला तो इंदिरापुरम-नोएडा का पानी रोकेंगे। 12 लाख की आबादी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। खोड़ा में गंगाजल के लिए चल रहे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के धरने में शनिवार शाम पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद ने यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 15 दिन में खोड़ा के लिए गंगाजल की व्यवस्था की जाए। खोड़ा में 50 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की योजना के लिए सरकार ने 183 करोड़ का बजट जारी किया था, लेकिन नोएडा ने अपने हिस्से से पानी देने की सहमति नहीं दी थी। इस कारण योजना रद्द हो गई थी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने तीन अगस्त को खोड़ा में सर्विस लेन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। धरने की अगुवाई कर रहे आफताब अली चंद्रशेखर आजाद से मिले थे। शनिवार शाम चंद्रशेखर...