गाजियाबाद, अक्टूबर 30 -- गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाले 10 लाख से अधिक लोगों के लिए राहत की खबर है। यहां के सभी 34 वार्डों में नाली और पुलियों की मरम्मत समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। करीब 38 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों के पूरा होने पर लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, पानी की निकासी के भी बेहतर इंतजाम होंगे। अगले माह से कार्य शुरू कर दिए गए हैं। खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका क्षेत्र में 34 वार्ड हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं। संकरी गलियों के कारण आवाजाही में पहले से ही काफी परेशानी होती है, लेकिन मॉनसून के दौरान यहां कई जगहों पर नाली व पुलियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दीपक विहार, संडे मार्केट, प्रताप विहार, पवन विहार समेत कई इलाकों में समस्या है। इसके अलावा...