गुमला, दिसम्बर 29 -- रायडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड में दो दिनी अंतरराज्यीय जन सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा का भव्य शुभारंभ सोमवार को किया गया। आदिवासी शक्ति स्वायत शासी विवि निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड,छत्तीसगढ़ व उडीसा के विभिन्न जिलों से पहुंचे एक हजार से अधिक खोड़हा दलों ने पारंपरिक जनजातीय वेशभूषा,नृत्य,गीत,ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया। खोड़हा दलों ने कार्यक्रम स्थल से पारंपरिक रीति-रिवाज व वेशभूषा में नेशनल हाईवे-43 होते हुए कार्तिक उरांव चौक तक शोभायात्रा निकाली। ढोल-नगाड़ों की गूंज और नृत्य-गीतों के बीच यह जुलूस कार्तिक उरांव चौक से पुनः मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जहां जनजातीय संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुरक्षा सलाहकार पीए...