शामली, मई 3 -- छह माह पूर्व बिडौली-चौसाना मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर नाले का निर्माण कराया था। जो गुरुवार की रात्रि से शुक्रवार की सुबह तक हुई बारिश के कारण नाला ढहकर गिर गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उच्चाधिकारियों से नाला निर्माण की जॉच की मांग की है। लोगों की गाढी कमाई से बिडौली-चौसाना मार्ग पर सडक के दोनों साइड पर नाले का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। विभाग की मंशा थी कि बारिश के कारण सड़कों पर एकत्र पानी नालों के सहारे निकल सके और सड़क टूटने से बच सके। लेकिन खोडसमा में विभाग द्वारा निर्मित नाला मामूली बारिश में ही ढह गया। जिसके बाद से ग्रामीण निर्माण कार्य की जांच की मांग के साथ नाले को सही कराने की मांग कर रहे है। ग्रामीण इकबाल, राहुल, राजकुमार और आनंद कुमार ने बताया कि जब यह प...