शामली, नवम्बर 18 -- भैंसवाल नहर के पूर्वी पटरी के चौडीकरण के अन्तर्गत आने वाले वृक्षों के कटने के कारण वृक्षो की प्रतिपूर्ति के लिये प्रशासनिक विभागों ने खोडसमा में भूमि की तलाश की। तहसीलदार ऊन ने राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी व वन विभाग के अधिकारियो के साथ पहुॅचें भूमि निरीक्षण किया। राजस्व विभाग वन विभाग को वृक्षारोपण के लिये 8 हैक्टेयर भूमि हस्तांतरित करेगा। शामली तहसील के भैंसवाल मे पूर्वी दिशा मे नहर का चौडीकरण होना प्रस्तावित है।जिसके मध्य आने वाले भारी संख्या मे वृक्षों का कटान होना है। वृक्षों के कटान की प्रतिपूर्ति के लिये वन विभाग ने राजस्व विभाग ऊन से भूमि की मांग की है। डीएम शामली के निर्देश पर ऊन तहसील प्रशासन ने भूमि की तलाश की। तहसीलदार ऊन ललीता चौधरी दो सदस्य राजस्व टीम के साथ खोडसमा गांव मे पहुॅची। जहॉ खसरा नम्बर 801 व 802 का ...