शामली, दिसम्बर 29 -- खोडसमा में रविवार को नशे के खिलाफ कदम उठाते हुए कश्यप मोहल्ला स्थित बारातघर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण एकजुट और कहा कि गांव में नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बढ़ते नशा कारोबार और उसमें फंसती जा रही युवा पीढ़ी को लेकर ग्रामीणों में लंबे समय से आक्रोश है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव खोडसमा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नशे के खिलाफ ग्रामीणों की एकजुटता रही। आरोप है कि कई गांवों में नशा खुलेआम बिक रहा है। इसका सबसे बुरा असर युवाओं पर पड़ रहा है, जो नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य के साथ-साथ परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। खोडसमा में हालात लगातार बिगड़ रहे थे, इसी को देखते हुए गांव के जिम्मेदार लोगों ने एकजुट होकर पंचायत बुलाने का फैसला लिया।ग्रामीणों ने सर्वसम्म...