शामली, नवम्बर 27 -- क्षेत्र के खोडसमा धोबी मोहल्ला में गुरुवार की सुबह एक आवारा सांड अचानक उग्र हो गया, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सांड ने इधर-उधर दौड़ते हुए दिलशाद को टक्कर मारकर गिरा दिया। गनीमत रही गंभीर चोट नहीं लगी। सांड की हरकतों से बचने के लिए ग्रामीण घरों में बंद हो गए और गलियां खाली हो गईं। ग्रामीणों ने स्वयं इकट्ठा होकर बड़ी मशक्कत से सांड को काबू में किया और एक नीम के पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी, जिनकी ओर से वन विभाग को भेजा गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसआई जोगेंद्र सिंह ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और वापस लौट गए। ग्राम पंचायत सचिव दीपक शर्मा ने इसे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का मामला बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्य पश...