बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। आउटर रिंग रोड की शुरुआत धंतिया गांव से होनी है। इस गांव में 54 करोड़ का मुआवजा बांटा जाना है। करीब 51 करोड़ का मुआवजा बंट चुका है। दो लोग अभी तक अपना पैसा लेने नहीं आये हैं। इनको करीब तीन करोड़ रुपये दिए जाने हैं। इसके चलते धंतिया में 100 फीसदी अवार्ड नहीं हो पा रहा है। धंतिया से रजऊ परसपुर तक 29.920 किमी लंबे रिंग रोड का निर्माण होना है। धंतिया गांव में लगभग 54 करोड रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ है। इसमें से सिर्फ दो लोगों को छोड़कर सभी का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। मीतू अग्रवाल पुत्री स्व राजकुमार अग्रवाल का 2 खसरों का 1.60 करोड़ रुपया और तनु अग्रवाल का करीब 1.50 करोड़ रुपया अभी भी अवार्ड नहीं हुआ है। इन दोनों भूस्वामियों का पता ही नहीं चल पा रहा है। इन लोगों ने अपना मुआवजा लेने के लिए किसी तरीके ...