पटना, सितम्बर 29 -- डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने जन सुराज पार्टी के नेता पर कोई मुद्दा नहीं होने पर खोजी पत्रकारिता करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी पर छह लोगों की हत्या में अभियुक्त होने के साथ उम्र और पढ़ाई में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। प्रशांत किशोर ने पटना के चर्चित शिल्पी-गौतम हत्याकांड में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया। सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों के पास कुछ नया नहीं है। उनके पास कोई काम भी नहीं है। कोई मुद्दा नहीं है तो बेचारे आजकल खोजी पत्रकार बन गए हैं। कुछ बातें उचित फोरम पर होती हैं। अपने भ्रष्टाचा...