वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 11 -- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दारोगा को ट्रेन से यात्रा करने के लिए थर्ड एसी का पास मिलता है लेकिन सुरक्षा के लिए तैनात श्वान यानी खोजी कुत्ता को फर्स्ट एसी का पास मिलता है। जाहिर है कि इस चार पैर वाले जवाब का रुतबा दारोगा से ज्यादा है। बात सिर्फ रेलवे पास तक की नहीं है, विशेष पुलिस का दर्जा प्राप्त इन श्वान को और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। खोजी कुत्तों के ट्रेन से सफर में एक से दूसरे स्टेशन ले जाने के लिए पहले से जगह तय होती है ताकि आरामदायक यात्रा हो। सफर के दौरान श्वान के लिए पानी, खाना और आराम की पूरी व्यवस्था रहती है। आम दिनों में भी इनके खाने-पीने का बेहतर प्रबंध होता है। इन्हें मांसाहारी भोजन तो दिया ही जाता है, दूध के साथ कई सप्लीमेंट्स भी दिए जाते हैं। समय-समय पर इनकी मेडिकल जांच भी कराई जाती है। इनक...