सहरसा, जुलाई 2 -- सलखुआ। मंगलवार की दोपहर चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन पंचायत के वार्ड नं-03 खोचरदेवा में नदी के किनारे नहा रहे पांचू यादव (50) लापता हो गया। सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां थाना एवं मुखिया प्रतिनिधि की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश स्थानीय गोताखोर कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता व्यक्ति रोजाना की तरह नहा रहे थे, तभी अचानक ज्यादा गहराई वाले पानी में पांव फिसल जाने के कारण नदी में उत्तरे तेज गति से बह रही धारा में बह गई।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान ने सीओसहित चिरैया पुलिस को इसकी जानकारी दिया। जिसमें चिरैया पुलिस त्वरित घटनास्थल पहुंच लापता की तलाश में जुट गए हैं। वहीं लोगों ने अनुमंडल और अंचल प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन करने की मांग कर रहे ...