हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- कालाढूंगी। ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला में बुधवार को विधायक बंशीधर भगत ने विद्यालयी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। खेल के दौरान अंतरराष्ट्रीय वेटरन एथलीट दीपक बिष्ट को सम्मानित किया गया। चार दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 850 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। विधायक भगत ने कहा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में पौड़ी ने एक पारी 8 अंक से ऊधमसिंह नगर को हराया। देहरादून ने अल्मोड़ा को 14-5 और नैनीताल ने हरिद्वार को एक पारी 14 अंक से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग में बागेश्वर ने टिहरी को 9-8 से हराया। नैनीताल ने चमोली को एक पारी 15 अंकों से पराजित किया। बालिका वर्ग में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 10-5, प...