पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- केएनयू जीआईसी में सांसद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अंडर-14 की वालीबॉल प्रतियोगिता में चंपावत और खोखो में डीडीहाट विधानसभा ने पहला स्थान हासिल किया है। मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए आज शनिवार को होने वाली प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है,अब 25 जनवरी रविवार को प्रतियोगिताएं होंगी। शुक्रवार को सांसद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन अंडर 14 वी अंडर-19 बालिकाओं की खो-खो एवं वालीबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अंडर 14 वालीबॉल प्रतियोगिता में विधानसभा चंपावत ने डीडीहाट विधानसभा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधानसभा रानीखेत तृतीय स्थान पर रही। अंडर-19 वालीबॉल प्रतियोगिता में विधानसभा डीडीहाट प्रथम,लोहाघाट द्वितीय और रानीखेत तृतीय स्थान पर रही। अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में विधानसभा डीडीहाट...