हजारीबाग, मई 22 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में चल रहे 36 वां प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो खेलकूद समारोह का गुरुवार को समापन हो गया। प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी आगामी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता जो भागलपुर में आयोजित होगी। उसमें भाग लेंगे जिसका आयोजन भागलपुर में होगा। प्रांतीय कबड्डी एवं खो खो -खेल कूद प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। खो खो प्रतियोगिता प्रतियोगिता के बाल वर्ग भैया में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतरा द्वितीय चाईबासा एवं तृतीय कुम्हार टोली हजारीबाग रहा। किशोर वर्ग भैया में प्रथम लोहरदगा द्वितीय गुमला एवं तृतीय कुलही l तरुण वर्ग भैया में प्रथम कुम्हार टोली, द्वितीय मधुपुर एवं तृतीय बाघमारा वही बाल वर्ग बहन में प्रथम कुम्हार टोली द्वितीय लोहर...