संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तहसील स्तरीय खोखो प्रतियोगिता आदर्श कृषक इंटर कॉलेज सिहटीकर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कुल पांच विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज सीहटीकर विजेता और द्वितीय स्थान नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद रहा। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयोजक विद्यालय सिहटीकर और द्वितीय स्थान पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवसरा रहा। इसी क्रम में सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श कृषक इंटर कॉलेज सीहटीकर की छात्राएं रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में से सीहटीकर इंटर कॉलेज प्रथम और पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान हासिल किया। इस खेल में जीजीआईसी खलीलाबाद को तृतीय स्थान मिला। सब जूनियर बालिका वर्ग में जीजीआईसी इंटर कॉलेज खलीलाबाद ने प्रथम स्थान प...