टिहरी, नवम्बर 11 -- जिला खेल विभाग ने जीआईसी नरेंद्रनगर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अन्डर-14 एवं अन्डर-18 बालक वर्ग) का आयोजन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत रविवार को तीसरे दिन अंडर 14 के प्रथम सेमीफाइनल मैच खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी एवं ऊधमसिंहनगर के मध्य खेला गया, जिसमें खेलो इण्डिया सेन्टर टिहरी की टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊधमसिंहनगर की टीम को 16-14 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नैनीताल एवं देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें नैनीताल की टीम ने देहरादून को 25-19 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 11-10 अंको से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त ...