बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली। डीएसओ मनीष सिंह ने बताया कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड पर एक खोखा सहादत हुसैन निवासी ठिरिया द्वारा चलाया जा रहा था। जानकारी हुई कि इस खोखे से डीजल-पेट्रोल की चोरी के साथ ही अवैध भंडारण व बिक्री की जाती है। इस पर एआरओ पंकज कुमार, पूर्ति निरीक्षक प्रदीप सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक आशीष शंखधार, सुनील आपूर्ति लिपिक को कार्रवाई के लिए भेजा। एक टैंकर यूपी 25 डीटी 6969 जो कि आईओसी डिपो से तेल लेकर आई थी उससे तेल चोरी की जानकारी मिली थी। टीम के पहुंचने से पहले चालक मय टैंकर के भाग गया। मौके पर खोखा संचालक व 60 लीटर डीजल, 20 लीटर पेट्रोल अवैध भंडारित व किसी प्रकार के दस्तावेज आदि नहीं मिले। मामले में सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...