मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने खोखे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि बीती 9 दिसंबर को नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी नीलम शर्मा ने तहरीर दी थी कि जिला अस्पताल के सामने उसके लाकड़ी के खोखे के ताले तोड़कर चोर सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोप में विजयपाल निवासी शिव बिहार कालोनी बंगला गांव व पुनीन निवासी बंगला गाव को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से खोखे से चोरी किया गया होटल का सामान बरामद हुआ। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...