अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बौनेर में खोखा हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। एक पक्ष ने कार में तोड़फोड़ कर उत्पात मचा दिया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाकये के अनुसार गांव बौनेर तिराहे पर एक मोमोज का खोखा लगा है। आरोप है कि मंगलवार को एक युवक बस लेकर जा रहा था। उसने तिराहे पर रखे खोखे को हटाने की कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर बच चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। वहीं,चालक पक्ष ने कार में तोड़फोड़ कर दी। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर...