एटा, दिसम्बर 24 -- खोखा पर बैठे युवक पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नाक में लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। बचाने पहुंचे दो अन्य लोगों पर भी हमला करने से उनके भी चोट आई है। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के गांव नगला बनवारी निवासी अवधेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 23 दिसंबर को बड़े भाई मोहन लाल घर के बाहर बने खोखे पर बैठे हुए थे। गांव के किशोर कुमार, गौरीशंकर, ज्ञानी, पप्पू जो किशोर कुमार के साले है आए और भाई के साथ गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने से मना करने पर लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से भाई मोहनलाल पर हमला कर दिया। भाई के सिर, नाक में गंभीर चोट आई है। शोर की आवाज सुनकर सुनकर वह, पत्नी रजनी देवी भाई को बचाने आए। उन दोनों पर भी हमला कर दिया। पीड़ित, पत्नी के चोट आई है। श...