मुरादाबाद, मई 2 -- ईदगाह क्षेत्र में नाले और नालियों पर बनाए गए खोखे साफ-सफाई में बाधा बने हुए हैं। नगर निगम टीम ने 25 खोखा वालों को नोटिस देकर हटाने को कहा है। इससे परेशान होकर खोखा संचालक राजीव गुंबर के नेतृत्व में शुक्रवार को महापौर विनोद अग्रवाल से मिले। बताया कि नगर निगम में लगातार किराया भी अदा कर रहे हैं। 2023 तक का किराया भी पूरा जमा है। अचानक खोखे हटाने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। मेयर विनोद अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि नाला सफाई के लिए खोखे हटा लें। कार्य पूरा होने के बाद दोबारा रख लें। अवैध रूप से रखे गए खोखों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार तक उन्होंने फिलहाल अतिक्रमण की कार्रवाई को रुकवा दिया है। बता दें कि नगर निगम बरसात से पहले नाले और नालियों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। अतिक्रमण के कारण साफ-सफा...