फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- शिकोहाबाद में गुरुवार की रात सुभाष तिराहे पर ओवरब्रिज के नीचे तीन किशोरों को एक खोखे से चोरी करते हुए भीड़ ने पकड़ लिया। लोगों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया। किशोरों से लोहे का एक औजार भी बरामद हुआ है। गुरुवार की रात तीन किशोर सुभाष तिराहा के ओवरब्रिज के नीचे एक लकड़ी के खोखे को अंधेरे में तोड़कर चोरी के प्रयास में जुटे हुए थे। इस दौरान तीनों किशोरों ने खोखे के अंदर से सामान चोरी कर लिया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने तीनों को चोरी करते हुए देख लिया। स्थानीय लोगों ने तीनों किशोरों को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस को तीनों आरोपियों को सौंप दिया। किशोरों के पास से एक लोहे का एक औजार बरामद हुआ है। जिससे उन्होंने खोखा तोड़ा था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पकड़े गए ब...