शामली, फरवरी 14 -- खोखरी नदी के जलप्रवाह रेखांकन का रुका कार्य फिर से शुरू हो गया।सिंचाई विभाग के अधिकारियों की पांच सदस्यीय दल सकौती पहुंची और कार्य शुरू किया।बता दे कि लक्ष्मीपुरा से कैरटू तक नदी बीस मीटर चौड़ाई में है और 20 किलोमीटर लंबी है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण में शिकायत के न्यायाधिकरण के आदेश के बाद सहारनपुर जिले की सीमा पर खुदाई शुरू हो चुकी है।कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आठ विभागों को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी। कोर्ट में सख्ती के बाद हरकत में आए विभागों ने नदी को पुनर्जीवित करने के लिए रेखांकन का कार्य शुरू किया ताकि इसके बाद मनरेगा से खुदाई कराई जा सके। खुदाई का कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों को भी दिक्कतें बढ़ गई है। कोई वर्षों से रहा तो किसी के पास है बैनामा चौसाना। जैसे जैसे नदी की खुदाई का कार्य आगे बढ़ रहा है...