शामली, फरवरी 15 -- लक्ष्मीपुरा से कैरटू तक खोखरी नदी के जलप्रवाह के रेखांकन का कार्य शुक्रवार को पूर्णकर लिया गया।रेखांकन दल के अधिकारियों ने बताया कि इस बीच चौसाना एवं सकौती के ग्रामीणों के 34 घर खोखरी नदी के जलप्रवाह के मध्य में है,जिनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी शामली को भेजी जा रही है,इसके बाद राजस्व विभाग इसके संबंध में निर्णय लेकर समाधान करेगा। न्यायाधिकरण (एनजीटी) के दायर याचिका पर एक्शन लेते हुए नदी को पुनर्जीवित करने को अलग अलग अपने कामों को पुरा करने में लगे हुए है। सहारनपुर में खोखरी नदी के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है।वही शुक्रवार को शामली के गावो में नदी के जलप्रवाह के रेखांकन का कार्य शुक्रवार को पूरा हुआ। जिसकी रिपोर्ट सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार को प्रेषित कर दी है। अब राजस्व विभाग के अधिका...