शामली, फरवरी 16 -- चौसाना। खोखरी नदी के जलप्रवाह का रेखांकन का काम पूरा हो चुका है। नदी की जमीन पर बने 34 आवासों और जलधारा में बाधा बने हजारों पेड़ों को गिराया जाएगा। डीएम के माध्यम से केंद्र सरकार से पेड़ों के काटने की अनुमति लेनी होगी। चौसाना के लक्ष्मीपुरा से कैरटू की यमुना नदी मे समाहित होने वाली खोखरी नदी के जीणोद्धार के लिए एनजीटी के आदेश के बाद सिंचाई विभाग के दल ने शुक्रवार को जलप्रवाह के लिए रेखांकन का काम पूरा किया था। इसमें 34 ग्रामीणों के आवास नदी की जलधारा के बीच बने मिले। इनमें 27 मकान सकौती के ग्रामीणों और 7 मकान चौसाना के ग्रामीणों के हैं। अब इन ग्रामीणों को अपने आवास खोने का डर सताने लगा है। खोखरी नदी पर वन विभाग ने हरियाणा एवं वन्य जीव जन्तुओं के संरक्षण को वृक्षारोपण किया हुआ है। यहां हजारों जीव जन्तुओं के रहने का ठिकान...