चाईबासा, दिसम्बर 12 -- राजनगर थाना क्षेत्र खोकरो मोड़ में सुबह लगभग 10 बजे जमशेदपुर की ओर से आ रहे हैं तेज रफ्तार टेंपो JH05DV 2662 ने एक कॉलेज छात्रा को ठोकर मार दी जहां स्कूल छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए तथा टेंपो एक झाड़ी में जा घुसी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। स्थानियो लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह रुतडीह निवासी पिता स्व टोड़ी महतो की 26 वार्षिय रिंकी महतो अपने साइकिल से कॉलेज जा रही थी कि जमशेदपुर से एक रोंग साइट से आ रही पैसिंजर टेम्पो ने स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। जमशेदपुर के डंगा निवासी टेम्पो ड्राइवर रमेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अचानक हेंडिल काम नहीं किया जिसमें कारण ये घटना घटा। स्थानियो की सूचना पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने टेम्पों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है...