सराईकेला, नवम्बर 4 -- राजनगर।राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गांव में मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान साहेब राम हांसदा की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। सभा में ग्रामीणों ने गांव में संचालित लेयर पोल्ट्री फार्म से फैल रहे वायु प्रदूषण का विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित इस फार्म से लगातार दुर्गंध फैल रही है, जिससे गांव में मक्खी-मच्छर की संख्या बढ़ गई है और बीमारियां फैल रही हैं।ग्रामीणों ने बताया कि फार्म से करीब 200 मीटर की दूरी पर बनकटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है, जहां पढ़ने वाले बच्चे भी बदबू और मच्छरों से परेशान हैं।इस मुद्दे पर ग्रामसभा में पोल्ट्री फार्म के संचालक रजनीश कुमार भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने तीन महीने के भीतर फार्म को बंद करने का अल्टीमेटम दिया, जबकि संचाल...