पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। खोए अथवा गिरे हुए मोबाइल बरामद होने पर जब एएसपी ने 160 लोगों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने एएसपी और मोबाइल बरामद करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। मोबाइल पाने वालों में व्यापारी, नेता और अधिवक्ता भी शामिल हैं। एसपी अभिषेक यादव ने खोए हुए अथवा गिरने से गायब हुए मोबाइल सेट की बरामदगी के लिए टीम को लगाया था। साइबर सेल की टीम ने 160 मल्टी मीडिया मोबाइल सेट बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को एएसपी विक्रम दहिया और सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने पुलिस लाइन में मोबाइल सेट के स्वामियों को बुलाया जहां उन्हें उनके मोबाइल सुपुर्द किए। अपने मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खिल गए। इसके लिए एएसपी ने प्रभारी साइबर सेल टीम क्रांतिवीर सिंह और उनकी टीम की सराहना की। यह मो...