मेरठ, दिसम्बर 27 -- मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग ने 'फैंटम लिम्ब सिंड्रोम' नामक जटिल और पीड़ादायक स्थिति से जूझ रहे अंग विच्छेदन के बाद भी मरीज का खोए हुए अंग में तीव्र दर्द, जलन और झनझनाहट का सफलतापूर्वक इलाज किया। सरधना के 40 वर्षीय पवन सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिसमें उन्हें अपना दाहिना हाथ कोहनी के नीचे से खोना पड़ा। दुर्घटना के लगभग एक माह बाद पवन को अपने उस खोए हुए हाथ में तीव्र दर्द और जलन का अनुभव हुआ। यह दर्द इतना अधिक था कि उनकी जीवनचर्या और नींद तक बुरी तरह प्रभावित होने लगी। विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका सागर ने बताया कि फैंटम लिंब सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें विच्छेदन के बाद भी मस्तिष्क उस अंग के होने का संकेत देता रहता है। यह स्थिति लगभग 80 से 100 प्रतिशत अंग विच्छेदन करवाने वाले मरीजो...