हाथरस, मई 26 -- फोटो- 33- खोया हुआ मोबाइल बरामद होने पर उसके स्वामी को फोन देते एसपी। खोए व गिरे 12.50 लाख रुपए के मोबाइल फोन किए बरामद - सर्विलांस सेल व थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से गुमशुदा मोबाइल फोन खोजे - खोजे हुए 60 मोबाइल फोनों को एसपी ने उनके स्वामियों को सौंपा हाथरस। खोए व गिरे हुए करीब 12.50 लाख रुपए के 60 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए। सर्विलांस सेल व थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से गुमशुदा मोबाइल फोन खोजे जाने की कार्रवाई की गई। बरामद मोबाइल फोनों को एसपी ने उनके स्वामियों को सौंपा। गुम हुआ मोबाइल फोन मिलने पर फोन स्वामियों के चेहरे खिल गए। सर्विलांस सेल व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए। सीईआईआर पोर्टल व शिकायती प्...