मऊ, फरवरी 23 -- मधुबन। पुलिस ने पूर्व में गायब हुए तीन मोबाइल को बरामद कर उसके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। बरामद तीनों मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 55 हजार है। संदीप कुमार पुत्र रामनाथ निवासी धरौंदा माधोपुर का 15 हजार कीमती मोबाइल मधुबन बस स्टैंड से चोरी हो गया था। दयाशंकर पुत्र रामचंद्र यादव निवासी मंसही का दरगाह बाजार से मोबाइल चोरी हुआ था। इसकी कीमत 25 हजार थी। महेश विश्वकर्मा पुत्र डगरू निवासी अहिरौली का 15 हजार रुपये कीमती मोबाइल चोरी हो गया था। इस संबंध में पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि थाने की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद मोबाइल को बरामद किया है। चारों मोबाइल की कीमत लगभग 55 हजार रूपए है। मोबाइल धारकों को थाने बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया गया है। बरामद...