देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट निवासी मोहम्मद जियाउल अंसारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने मंगलवार को साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 30 नवंबर को बाजार जाने के दौरान उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया था, जिसकी जानकारी जसीडीह थाना पुलिस को दे दी थी। मोबाइल खो जाने के बाद भी अंदेशा नहीं था कि कोई व्यक्ति फोन में मौजूद ऑनलाइन भुगतान ऐप का दुरुपयोग कर सकता है। पीड़ित ने बताया कि मोबाइल खोने के उसी दिन किसी अज्ञात ने फोन में इंस्टॉल यूपीआई आधारित ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप को सक्रिय करते हुए कई बार में कुल 20 हजार रुपए उनके बैंक खाते से निकाल लिए। यह लेन-देन पीड़ित की जानकारी के बिना किया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब 1 दिसंबर को उसने नया सिम कार्ड जारी कराया और ...